माँ – ममता की एक ऐसी मूरत हैं, जिसके बिना हमारा जीवन अकल्पनीय हैं …
Mothers Day Poem, Poem For Mothers
MAA = हो मूरत हमारी
और हम परछाई 😍
नादानियां हमारी 😁
पर तुम कभी ना घबराई
हो कोई दर्द हमें 😔
आंचल में समेट के जहां
भर की खुशियां ले आई 😊
कभी संभाला, कभी बनाया
कभी भूल के सबकुछ
हमें संवारती रही 🥰
हमें मालूम हो ना हो
जानने से पहले ही
तुम समझ गई ❤️
चाहत कोई, ख्वाहिश कोई
या पानी हो मंज़िल कोई
तुम हमेशा हौसलों की
राहें बनाती रही………💐